.बनारस के बारे
में कुछ बातें
ऐसी हैं जो
इसको निराला बनती
हैं
मैं इस
शहर का दीवाना
हूँ और Banaras Ki Galiyan भी
उसका ही एक
नतीजा है
...दुनिया का एकमात्र
शहर है जहाँ
इतने सारे अलग-
अलग त्यौहार पूरे
धूम धाम से
मनाये जाते हैं
फिर चाहे वो होली,दिवाली,दुर्गापूजा,छठ,ईद,शिवरात्रि,क्रिसमस या फिर
मुहर्रम हो !
..-गंगा की अविरल
धारा और इतने
खूबसूरत घाट भी
आपको सिर्फ यहीं
मिलेंगे !
...यही एक ऐसा
शहर है जहाँ
लोग आकर मरना
चाहते हैं!
..यहाँ का हर
व्यक्ति चाहे वो
किसी भी धर्म
के हो ,"हर-हर" बोलने पर
दोनों हाथ उठा
कर महादेव जरूर
बोलेंगे !
..भगवान शिवजी की कृपा
से बनारस जाने का सोभाग्य,
२०११ में उमेश मेहताजी
,देवेन्द्र शर्मा ,अभय तिवारी
.चेतन सोनी और
मुझे मिला
..................